फरियादियों की अधिकारियों ने सुनी, कुछ शिकायतों का निस्तारण

जागरण टीम औरैया जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:02 PM (IST)
फरियादियों की अधिकारियों ने सुनी,  कुछ शिकायतों का निस्तारण
फरियादियों की अधिकारियों ने सुनी, कुछ शिकायतों का निस्तारण

जागरण टीम, औरैया: जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्या को सुना गया। 290 में से 24 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित समय के अंदर सभी शिकायतों का गुणवत्तापरख तरीके से निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।

सदर तहसील में डीएम सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 199 शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस के अवसर पर बनारसीदास निवासी इमरान खान ने उनके खाली प्लाट पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। इसके अलावा संतोषी देवी ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। सुनील कुमार वर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौजूद रहीं एसपी अपर्णा गौतम ने विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुना। बिधूना तहसील में एसडीएम राशिद अली खान व सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। यहां पर 108 में से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। गांव अचानकपुर निवासी राकेशचंद्र पुत्र राजाराम ने बताया कि उसके घर के दरवाजे के सामने ही गांव के कुछ लोग गोबर-कचरा डालते हैं। बारिश के चलते संक्रामक बीमारियों की आशंका बनी हुई है। एसडीएम राशिद अली ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर दिया जाएगा। अजीतमल तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। यहां पर 63 में तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। गांव मौहारी निवासी दिवारी लाल पुत्र लल्लू प्रसाद ने कुछ लोगों पर जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। इस मौके पर एसडीएम विजेता, सीओ प्रदीप कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी