बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंके फायर, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता औरैया कोतवाली क्षेत्र के आनेपुर गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:58 PM (IST)
बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंके फायर, गिरफ्तार
बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंके फायर, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के आनेपुर गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिग कर दी। हालांकि, स्वाट टीम प्रभारी व एसआइ बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। आरोपितों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

शनिवार रात स्वाट टीम प्रभारी सतेंद्र सिंह व एसआइ सुरेंद्र सिंह आनेपुर गांव के पास चेकिग कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि आनेपुर तिराहा के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। इस पर पुलिस टीम उधर बढ़ी। पुलिस को आता देख दोनों बदमाश झाड़ी के पीछे छिपकर फायरिग करने लगे। इसके बाद बाइक से भागे। पुलिस ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम सौरभ सक्सेना पुत्र सुरेशचंद्र सक्सेना निवासी रजौली पुर्वा आलमपुर थाना सिकंदरा, कानपुर देहात और अंकित सक्सेना पुत्र संतोष सक्सेना निवासी फीरोजाबाद बताए हैं। आरोपितों ने बताया कि वह लूट व डकैती डालते हैं। करीब छह साल पहले दोनों को लूट के मामले में मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने जेल भेजा था। इसके अलावा दो साल पूर्व कोतवाली औरैया केएक मोहल्ला में लूट की घटना को अंजाम देने में भी जेल जा चुके हैं। फरवरी 2021 में झांसी में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें झांसी पुलिस को दोनों बदमाशों की तलाश है। इसीलिए वह औरैया में छिपे थे। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने अपने एक साथी अंकित चकवा निवासी कांशीराम कालोनी कखावतू के साथ मिलकर डेढ़ महीने पहले संजय गेट से महिला के गले से चेन छीनी थी। चार जुलाई को दिबियापुर रोड पर आटो में बैठी महिला से लूट की थी। आरोपितों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों को जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी