युवक को बंधक बना बदमाशों ने मांगे दस लाख

संवाद सहयोगी अजीतमल कस्बा मुरादगंज निवासी युवक ने अज्ञात लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:26 PM (IST)
युवक को बंधक बना बदमाशों ने मांगे दस लाख
युवक को बंधक बना बदमाशों ने मांगे दस लाख

संवाद सहयोगी, अजीतमल : कस्बा मुरादगंज निवासी युवक ने अज्ञात लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और झूठे मुकदमें में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।

मुरादगंज कस्बा निवासी राहुल पुत्र लक्ष्मी नारायण मुरादगंज कस्बा में मोबाइल की दुकान किए हैं। उसने बताया कि बीते छह जनवरी को एक अज्ञात महिला उसकी दुकान पर पुराना मोबाइल और एक नया सिम खरीदने आई थी। जब उसकी सिम एक्टिवेट नहीं हुई तो महिला दोबारा उसकी दुकान पर आई और सिम चालू न होने की बात कही। जिस पर उसने आधार कार्ड लाने की बात कहते हुए उसे वापस कर दिया। वह बिना आधार कार्ड के ही उसकी दुकान पर आती जाती रही और दोस्ती करने व बातें करने के लिए उसे दबाव देती रही। आरोप है कि 13 जनवरी को वह साइकिल से मुरादगंज से फफूंद रोड पर जा रहा था, तभी एक अज्ञात स्कॉर्पियो उसके पास आकर रुकी। उसमें से एक अज्ञात युवक ने पिस्टल दिखाते हुए उसे स्कार्पियो में डाल दिया और औरैया के पास किसी अज्ञात जगह पर बंधक बनाकर उसकी मारपीट की। बाद में अज्ञात महिला के साथ बातचीत और उसके साथ झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की मांग की। बाद में दो लाख रुपये तक देने की बात पर उन लोगों ने उसे छोड़ दिया। अब वह अज्ञात लोग उससे रुपये की मांग कर रहे हैं, अन्यथा की स्थिति में फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी