11 हजार वोल्टेज की लाइन से झुलसी किशोरी ने तोड़ा दम

संसू सहायल आवासीय क्षेत्रों में हाइटेंशन लाइन का जाल बिछा होने से घटनाएं बढ़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:07 PM (IST)
11 हजार वोल्टेज की लाइन से झुलसी किशोरी ने तोड़ा दम
11 हजार वोल्टेज की लाइन से झुलसी किशोरी ने तोड़ा दम

संसू, सहायल: आवासीय क्षेत्रों में हाइटेंशन लाइन का जाल बिछा होने से घटनाएं बढ़ रही हैं। सहायल थाना क्षेत्र के गांव अठैसी में 27 अगस्त को छत पर खेल रही एक किशोरी 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गई थी। जिसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया था। एक सप्ताह पूर्व स्वजन उसे सैफई से गांव लेकर पहुंचे थे। सोमवार की रात अचानक हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक माह में 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की जान जा चुकी है, कई बुरी तरह से झुलस चुके हैं। एरवाकटरा, फफूंद, बिधूना सहित सदर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह घटनाएं हुई हैं। अगस्त माह में 50 शैया जिला अस्पताल के सामने दो बार हादसे हो चुके हैं। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं। सहायल थाना क्षेत्र के अठैसी गांव के ज्यादातर घरों की छत से होकर 11 हजार वोल्टेज की लाइन निकली है। यह लाइन अठैसी से पुर्वा कले गांव के लिए निकली है। 27 अगस्त को 14 वर्षीय कामिनी पुत्री दिनेश चंद्र छत पर खेल रही थी। तभी छत से निकली हाइटेंशन लाइन की चपेट में वह आ गई। स्वजन ने किशोरी को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद भी हालत में कुछ खास सुधार नहीं था। स्वजन उसे घर लेकर आ गए थे। सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। थाना के उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।

chat bot
आपका साथी