महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं पर रही पर्यवेक्षकों की निगाह

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना काल की वजह से स्थगित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:15 PM (IST)
महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं पर रही पर्यवेक्षकों की निगाह
महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं पर रही पर्यवेक्षकों की निगाह

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना काल की वजह से स्थगित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू हैं। जनपद में 37 केंद्रों पर विषयवार परीक्षा हो रही हैं। अब तक हो चुकी परीक्षाओं में कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी बंद होने की शिकायत मिलने पर ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। रविवार को तीन पालियों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। नकलविहीन परीक्षा कराने को विश्वविद्यालय व कालेज प्रबंधन काफी सख्त है। किसी भी कालेज में कोई अनियमितता न हो इसके लिए भी कृतसंकल्प है। इसको लेकर गठित टीम कालेजों का दौरा भी कर रही है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर से सम्बद्ध स्नातक व परास्नातक महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। नकलविहीन परीक्षा के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की तैनाती केंद्रवार है। परीक्षा में कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी बंद होने की शिकायतें बीते दिनों हुई परीक्षा में विवि को मिली थी। इसके बाद से सख्ती ज्यादा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार 19 व 20 जुलाई को हुई परीक्षा में सीसीटीवी बंद होने का मामला प्रकाश में आया था। यह शिकायतें पांच परीक्षा केंद्रों की रही थी। जिसे देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहले से ज्यादा अलर्ट कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रमों के तहत रविवार को सुबह आठ से 9.30 बजे तक बीए, बीकाम व बीएससी द्वितीय वर्ष , पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12.30 बजे तक बीए व बीएससी तृतीय वर्ष समेत एमए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। दोपहर दो से अपराह्न 3.30 बजे तक एमएससी द्वितीय वर्ष के अलावा बी-लिब के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी