राशन न देने का विरोध करने पर डीलर ने महिला को कमरे में किया बंद

संसू अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में राशन लेने गई एक महिला के साथ कोटा डीलर ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:13 PM (IST)
राशन न देने का विरोध करने पर डीलर ने महिला को कमरे में किया बंद
राशन न देने का विरोध करने पर डीलर ने महिला को कमरे में किया बंद

संसू, अछल्दा: थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में राशन लेने गई एक महिला के साथ कोटा डीलर ने अपशब्द कहते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया। उसके शोर मचाने पर आए लोगों ने कमरे का गेट खुलवाया। महिला ने आरोप लगाया कि उससे अंगूठे का निशान ई-पोस मशीन में लगवाया गया, इसके बाद राशन देने से इन्कार कर दिया गया। विरोध करने पर डीलर ने गाली गलौज की और मोबाइल फोन छीनते हुए उसे कमरे में ढकेल बाहर से कुंडी लगा दी। उप निरीक्षक से शिकायत की तो मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। कहा कि एसओ साहब से जाकर शिकायत करो।

गांव मिश्रीपुर निवासी शकुंतला देवी पत्नी महावीर शुक्रवार की दोपहर राशन लेने के लिए उचित दर विक्रेता कृष्ण कुमार के पास गई थी। अंगूठा लगवाकर कल आने व राशन खत्म होने की बात कही। शनिवार को राशन लेने पहुंची तो कृष्ण कुमार ने फिर से इन्कार कर दिया कहा कि दिसंबर माह में राशन अब मिलेगा। इस पर महिला मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाने लगी। इस पर उसने गाली गलौज करते हुए हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। आरोप लगाया कि धक्का देकर कमरे में बंद कर दिया। शोर मचाने पर धमकी दी। पीड़िता ने थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर डीलर के खिलाफ दी। थाना उप निरीक्षक प्रेम चंद ने गांव पहुंचकर जांच करते हुए डीलर से पूछताछ की। पीड़िता का आरोप है कि समझौता को लेकर दबाव बनाया गया। पीड़िता ने उप निरीक्षक से मोबाइल फोन पर बात की तो कहा कि दोबारा मत आना। एसओ से शिकायत करना है। पीड़िता ने बातचीत की रिकार्डिंग का हवाला देकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी