प्रशासन ने तालाबों को संरक्षित करने की कवायद शुरू की

जागरण टीम औरैया देखरेख के अभाव व अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रहे तालाबों को संरक्षित कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:28 PM (IST)
प्रशासन ने तालाबों को संरक्षित करने की कवायद शुरू की
प्रशासन ने तालाबों को संरक्षित करने की कवायद शुरू की

जागरण टीम, औरैया: देखरेख के अभाव व अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रहे तालाबों को संरक्षित करने की कवायद प्रशासन ने शुरू की है। तहसीलवार टीमें बनाई गई है। इनके द्वारा विकासखंड वार तालाबों को चिह्नित करते हुए उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की कवायद होगी। शासन व प्रशासन द्वारा तालाबों को संरक्षित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

बिधूना विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गूरा में अतिक्रमण से दबे तालाब के बाबत खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत तालाबों की शुरू हुईखोदाई पर भी नजर डाली। सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा के तहत यह कवायद की जा रही है। अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश प्रशासन से मिले हैं। जलस्तर को स्थिर रखने और जल संरक्षण के लिए तालाब जरूरी है। शासन की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायतों में नये तालाबों की स्थापना का कार्य भी किया जा रहा है, वहीं उन तालाबों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन पर कब्जा है। इन तालाबों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2021-22 में विकासखंड क्षेत्र में नए तालाबों की स्थापना के लिए कुल 27 तालाब चिह्नित किए गए हैं। इनमें ग्राम पंचायत गूरा और बर्रुकुलासर में तालाबों की खोदाई शुरू है। ग्राम पंचायत गूरा में कुल एक लाख सात हजार रुपये की धनराशि से मनरेगा योजना से तालाब की खोदाई का कार्य किया जा रहा है।

-----------

मनरेगा अंतर्गत तालाबों की कार्य योजना:

विकासखंड का नाम, स्थल चिह्नित, वित्तीय स्वीकृति व शुरू कार्य:

अछल्दा----------------------12---------------05------------------1

अजीतमल--------------------20---------------20-----------------2

औरैया-----------------------20---------------20-----------------1

भाग्यनगर---------------------24---------------14----------------14

बिधूना ----------------------14---------------14------------------2

एरवाकटरा--------------------9----------------09---------------- 2

सहार ----------------------13---------------13------------------4

chat bot
आपका साथी