पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपित

जागरण संवाददाता औरैया गैस अथॉरिटी आफ इंडिया के पाता पेट्रो केमिकल संयंत्र में मुंबई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:24 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपित
पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपित

जागरण संवाददाता, औरैया : गैस अथॉरिटी आफ इंडिया के पाता पेट्रो केमिकल संयंत्र में मुंबई बेस्ड आप्टेक कंपनी के पांच अफसरों को कार समेत अगवा कर लिया गया था। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने पांचवे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की देर रात एसपी ने फरार आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब चार और आरोपितों की गिरफ्तारी की जानी है।

23 अक्टूबर को ग्वालियर के दीनदयाल नगर निवासी कंपनी के चीफ मैनेजर सौरभ अपनी कार से विश्वजीत, अरुण कुमार यादव, बृजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह व प्रदीप कुमार के साथ पाता जा रहे थे। बैसुंधरा बंबा पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया था। चालक प्रदीप को मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया और गाड़ी में सवार अरुण कुमार व बृजेंद्र को गाड़ी से नीचे उतार दिया था। जिसके बाद बदमाश मारपीट कर गाड़ी में डालकर बिधूना ले गए। वहां पर उसने रंगदारी मांगते हुए मारपीट की थी। करीब दो घंटे बाद बदमाश उन्हें छोड़ गए थे। पूरे मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। सोमवार देर शाम समीक्षा करने पहुंचे आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल ने पूरे प्रकरण की जानकारी ली थी। उन्होंने एसपी अभिषेक वर्मा को फरार आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये घोषित किये जाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फरार आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब चार और आरोपित बचे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी