चार सेक्टर व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा

जासं औरैया उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 28 नवंबर को जिले में होने जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:52 PM (IST)
चार सेक्टर व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा
चार सेक्टर व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा

जासं, औरैया: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 28 नवंबर को जिले में होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां तेज हो चली हैं। जिले में 22 केंद्रों पर 23559 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। सुबह पहली पाली में 14093 व दोपहर शिफ्ट में 9466 परीक्षार्थी होंगे। सोमवार को प्रशासन ने चार सेक्टर व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को ककोर मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी।

प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (यूपी टीईटी) के मद्देनजर बने 22 केंद्रों के व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने जिले से भेजी गई प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगाई है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पर्यवेक्षकों की नजर पूरे परीक्षा कार्यक्रम पर होगी। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को परीक्षा व्यवस्था व तैयारियों को लेकर बैठक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक प्राइमरी स्कूलों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए दोपहर 2.30 से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

-----

बनाए गए केंद्रों पर नजर:

तिलक महाविद्यालय, तिलक इंटर कालेज, चौधरी विशम्भर दयाल सिंह इंटर कालेज, नगर पालिका इंटर कालेज, जनता महाविद्यालय, सुदित ग्लोबल एकेडमी, दर्शन महाविद्यालय, जनता इंटर कालेज, वैदिक इंटर कालेज, प्रकाश चंद्र महाविद्यालय, बीबीएस स्मृति विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, प्रेम शिक्षा नंद इंटर कालेज, गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज, श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज के अलावा 22 केंद्र। प्रशासन के अनुसार केंद्रों में पांच महाविद्यालय व 17 माध्यमिक स्कूल हैं।

chat bot
आपका साथी