फंदे पर लटक गई किशोरी,इलाज को जाते रास्ते में तोड़ा दम

संस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मोहारी गांव में एक किशोरी ने किसी बात को लेकर फंदे से अपन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:39 PM (IST)
फंदे पर लटक गई किशोरी,इलाज को जाते रास्ते में तोड़ा दम
फंदे पर लटक गई किशोरी,इलाज को जाते रास्ते में तोड़ा दम

संस, अजीतमल: कोतवाली क्षेत्र के मोहारी गांव में एक किशोरी ने किसी बात को लेकर फंदे से अपना गला कस लिया। कमरे का गेट बंद होने से पिता को संदेह हुआ तो उसने आवाज दी। फंदे पर बेटी को लटका देख चिल्लाते हुए उसके पैर नीचे से उठा दिए। इसके बाद पहुंचे ग्रामीणों की मदद से फंदे से उतारा। सांस चलती देख इटावा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए वह निकल गए। लेकिन,रास्ते में किशोरी ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने नामजदों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा।

मोहारी गांव निवासी रमेश वाल्मीकि मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। पुत्री सोनी की शादी के लिए फफूंद में एक लड़का देखा था। सोमवार को स्वजन घर के बाहर थे। तभी वह घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर लटक गई। कमरे के जंगले से पिता ने झांका तो बेटी को फंदे से लटका पाया। इसके बाद चिल्लाते हुए गांव के कुछ लोगों व बाहर बैठे स्वजन को आवास दी। बेटी को फंदे से नीचे उतारने के बाद उसे इटावा के एक अस्पताल वह ले रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी नामजदों ने सोनी को ऐसा करने के लिए उकसाया है। जिस परिवार में उसकी शादी होनी थी, उन्हें लेकर भी वह फालतू की बातें करते थे। सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी