आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए बनी टीमें, बजट मंजूर

जागरण संवाददाता औरैया शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्कूल न जाने वाले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:54 PM (IST)
आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए बनी टीमें, बजट मंजूर
आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए बनी टीमें, बजट मंजूर

जागरण संवाददाता, औरैया: शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिन्हित करने का अभियान बेसिक शिक्षा विभाग शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों व ब्लाक संसाधन केंद्रों को आदेश जारी कर दिए हैं। यह कार्यक्रम प्रधानाध्यापक व स्कूल के नोडल अध्यापक की देखरेख में चलाया जाएगा। 1266 परिषदीय स्कूल जिले में हैं। एक लाख 39 हजार नौनिहाल पंजीकृत हैं। इस संख्या को बढ़ाने की कवायद आउट आफ स्कूल बच्चों के जरिये की जाएगी। इसके लिए करीब 30 हजार रुपये का बजट मंजूर हुआ है।

राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि सभी विद्यालयों में हाउस होल्ड सर्वे के लिए प्रपत्र वितरित करा दिए जाएं। प्रारूप के साथ ही जो धनराशि प्रपत्रों के लिए आवंटित की गई है उसे भी उपलब्ध करवा दिया जाए। प्रधानाध्यापक व स्कूल के नोडल अध्यापक विद्यालय सेवित क्षेत्र में अभियान को गति देंगे। प्रपत्र में हाउस होल्ड सर्वे का पूरा विवरण भरकर उसे बीआरसी में जमा कराएंगे। इसके साथ ही अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराना प्राथमिकता में शामिल किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव ने बताया कि परियोजना से आदेश मिलने के बाद जिले में व्यवस्थित रूप से हाउस होल्ड सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है। अभियान को हर हाल में सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे यह प्रयास अध्यापकों को करना होगा। औरैया सहित सात ब्लाकों में बनाई गई टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी