आरक्षियों की विदाई में आरोपितों के साथ फोटो खींचने से खलबली

संस बिधूना कोतवाली में तैनात 40 आरक्षी का स्थानांतरण एक सप्ताह पूर्व किया गया था। इसमें सात म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:35 PM (IST)
आरक्षियों की विदाई में आरोपितों के साथ फोटो खींचने से खलबली
आरक्षियों की विदाई में आरोपितों के साथ फोटो खींचने से खलबली

संस, बिधूना: कोतवाली में तैनात 40 आरक्षी का स्थानांतरण एक सप्ताह पूर्व किया गया था। इसमें सात महिला व 31 पुरुष आरक्षी शामिल थे। मंगलवार को इनकी विदाई के दौरान फूल माला पहनाने के दौरान अलग-अलग मामलों के दो आरोपित भी पहुंच गए और समारोह का हिस्सा बने। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ को जांच के आदेश दिए। आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की चर्चा पुलिस विभाग में भी है।

मंगलवार को बिधूना कोतवाली परिसर में स्थानांतरित हुए आरक्षियों को विदाई देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था। कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस बीच फोटो खींचने का सिलसिला शुरू हुआ। आरक्षियों को फूलों की माला पहनाई गई। इसमें दो आरोपित भी शामिल हो गए। मोबाइल फोन से खींची गई तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर किसी ने वायरल कर दी। इससे महकमे में खलबली मच गई। संज्ञान में मामला आते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सीओ महेंद्र प्रताप सिंह को जांच कर एक दो दिन में रिपोर्ट मांगी। वहीं मची खलबली से स्थानांतरित हुए आरक्षियों के अलावा पूरी कोतवाली सिपाहियों, दारोगा व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा के चेहरे का रंग उतरा हुआ नजर आया। अभिषेक वर्मा ने बताया कि सत्या यादव व शानू खान की मौजूदगी समारोह में होने की जानकारी वायरल हुए फोटो से हुई। फिलहाल, इस वायरल फोटो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। वहीं पूरे मामले ने महकमे में शोर मचा दिया है। बताया गया है कि सत्या के खिलाफ करीब चार मामले कोतवाली में दर्ज हैं। शानू भी कई मामलों में आरोपित है।

chat bot
आपका साथी