महिला शिक्षकों पर दबाव बनाने वाले निलंबित शिक्षक पर मुकदमा

जागरण संवाददाता औरैया सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत जैतापुर के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:07 PM (IST)
महिला शिक्षकों पर दबाव बनाने वाले निलंबित शिक्षक पर मुकदमा
महिला शिक्षकों पर दबाव बनाने वाले निलंबित शिक्षक पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, औरैया: सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत जैतापुर के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं पर दबाव बनाना एक निलंबित सहायक अध्यापक को महंगा पड़ा। एसडीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है। वहीं पूर्व दर्ज मुकदमें के आधार पर मांगी गई रिपोर्ट जुटाने का कार्य किया जा रहा है। उधर, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने पूरे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में तैनात सहायक अध्यापक अनुपम यादव के लगातार विद्यालय में अनुपस्थित होने की जांच करते हुए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) राजेश कुमार शाही ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव को निलंबन के आदेश किए थे। जिस पर अनुपम को निलंबित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी अरुण कुमार को जांच सौंपी गई। इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैतुआ विकासखंड अछल्दा में तैनात महिला शिक्षक के पति रवि यादव पर भी लगे आरोप के आधार पर बीते सितंबर माह निलंबित किया गया था। दोनों कार्रवाई चन्दना राम इकबाल यादव द्वारा की गई थी। आरोप है कि महिला शिक्षक के पति द्वारा स्कूल में तैनात महिला शिक्षकों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा था कि वह उसकी पत्नी के पक्ष में बयान दें। शिक्षकों ने एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव को लिखित प्रार्थना पत्र देकर रवि द्वारा उन पर जबरन दबाव बनाने की बात कही थी। पूरे मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए रमेश चंद्र यादव ने सदर कोतवाल संजय पांडेय को जांच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा था। दबाव बनाने व धमकाने के मामले में रवि यादव के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसडीएम रमेश चंद्र यादव ने बताया कि जैसा कि शिक्षक के खिलाफ पूर्व कई मामले दर्ज हैं। इस आधार पर कोतवाली पुलिस से आख्या मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी