अध्ययन और अनुशासन ही सफलता के सूत्र

जागरण संवाददाता औरैया स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सहार में मंगलवार को विद्यालय की पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:23 PM (IST)
अध्ययन और अनुशासन ही सफलता के सूत्र
अध्ययन और अनुशासन ही सफलता के सूत्र

जागरण संवाददाता, औरैया : स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सहार में मंगलवार को विद्यालय की पूर्व छात्रा व सिविल सर्विसेस प्रतिस्पर्धी ने बच्चों को सफलता प्राप्त के लिए विशेष टिप्स दिए। बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार रहकर अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सीख दी। बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता हो,इसके लिए विशेषज्ञ नित नए प्रयोग करते रहते हैं। बच्चों को राष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए पुरजोर कोशिश भी करते हैं।

सहार निवासी रमेश चंद्र गुप्ता की पुत्री नीलम गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले तो हमें शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार रहना है। इसके लिए नित्य व्यायाम व मेडिटेशन आवश्यक है जो हमारी आदत में शुमार होना चाहिए। हमें अपने लक्ष्य के मुताबिक अपने को ढालना चाहिए। अपनी पढ़ाई में कम से कम तीन घंटे एक स्थान पर एकाग्र चित्त हो बैठने का अभ्यास करना चाहिए। शिक्षण में विषय के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों का समावेश होना जरूरी है। सामाजिक दायित्व का भी बोध होना चाहिए। इसके बाद अपने आप में अनुशासन, एकाग्रता व उद्देश्य के प्रति समर्पण का भाव होना जरूरी है। जब इन सबका समावेश होगा तो उच्च शिखर पर पहुंचना बहुत आसान होगा व इंसानियत हमेशा जिदा रहेगी। कक्षा 12 की छात्रा सुप्रिया, उपेंद्र सिंह, अपूर्व भारद्वाज सहित एक दर्जन से अधिक बच्चों ने उनके प्रश्नों का सटीक उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। भौतिकी प्रवक्ता रामेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय की पूर्व छात्रा नीलम गुप्ता पुणे महाराष्ट्र में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने नीलम गुप्ता को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी