एसपी के तेवर दिखे बेअसर, अतिक्रमण के चक्रव्यूह में फुटपाथ

जासं औरैया अतिक्रमण के चक्रव्यूह में फंसे मुख्य मार्गों के फुटपाथ को खाली कराने की सार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:28 PM (IST)
एसपी के तेवर दिखे बेअसर, अतिक्रमण के चक्रव्यूह में फुटपाथ
एसपी के तेवर दिखे बेअसर, अतिक्रमण के चक्रव्यूह में फुटपाथ

जासं, औरैया: अतिक्रमण के चक्रव्यूह में फंसे मुख्य मार्गों के फुटपाथ को खाली कराने की सारी कवायद फेल है। नवंबर माह में दो बार एसपी अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण किया। दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी लेकिन कोई असर नहीं दिखाई दिया। वहीं शहर की छवि को धूमिल कर रहे कब्जों को खाली कराने के लिए नगर पालिका परिषद सड़कों पर आती नहीं दिख रही। अनदेखी के कारण समस्या नासूर बनती जा रही है।

स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त शहर का संकल्प स्वच्छता पखवारा में नगर पालिका परिषद द्वारा हर बार लिया जाता है। जिम्मेदारी निभाने की बारी आती है तो मुंह फेर लिया जाता। यही वजह है कि शहर में शायद ही कोई गली-चौराहे, मार्ग व बाजार में अतिक्रमण का जाल न हो। परिषद के नजर फेर लेने से अतिक्रमण का यह कोढ़ बढ़ता ही जा रहा। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए 18 और 24 नवंबर को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सुभाष चौक, तहसील मार्ग, फूलगंज, होमगंज, संजय गेट, यमुना रोड व कानपुर-औरैया-इटावा मार्ग किनारों के अतिक्रमण को लेकर सख्ती की थी। औचक मुआयना करते हुए दुकानदारों व व्यापारियों को जागरूक किया था। कहा था कि मनमाना रवैया न अपनाया जाए। इसका असर एक-दो दिन ही दिखाई पड़ा। फिर से पुरानी तस्वीर देखने को मिल रही। होमगंज, लेडीज मार्केट के अलावा औरैया-दिबियापुर व कानपुर मार्ग किनारे की दुकानों के बाहर का फुटपाथ आधा से ज्यादा दुकानदारों ने घेर लिया है।

------

अतिक्रमण में फंसे फुटपाथ

- देवकली चौराहा से यमुना रोड व सुभाष चौक मार्ग।

- सुभाष चौक से फफूंद चौराहा तक।

- निर्माणाधीन फफूंद-औरैया मार्ग।

- तहसील के इर्दगिर्द व दयालपुर मार्ग।

- आवास विकास कालोनी तिराहा व इंडियन आयल चौकी के पास।

chat bot
आपका साथी