आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गए स्मार्ट फोन

संवाद सहयोगी बिधूना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अब हाईटेक हो गई हैं। सरकार ने उनको स्मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:06 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गए स्मार्ट फोन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गए स्मार्ट फोन

संवाद सहयोगी, बिधूना : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अब हाईटेक हो गई हैं। सरकार ने उनको स्मार्ट फोन दिया है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलने वाली सभी गतिविधियां ऑनलाइन होंगी। पोषण ट्रैकर एप से कुपोषित बच्चों सहित पूरा डेटा अब मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रहेगा। मंगलवार को अजीतमल व बिधूना तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए हैं। स्मार्ट फोन मिल जाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को और सहूलियत मिल जाएगी।

बिधूना ब्लाक सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किये। इस मौके पर 140 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल वितरित किये गए। विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब स्मार्ट फोन के जरिये अपने सभी रिकॉर्ड दुरुस्त करने होंगे और साथ ही सभी कामों की निगरानी भी ऑनलाइन रहेगी। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कुपोषण मुक्त बनाने का आह्वान किया। उधर अजीतमल के बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी ने स्मार्ट फोन वितरित किये। ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से बच्चों के पोषण स्तर को दर्ज कर सकती हैं, जिनको पोषण ट्रेकर एप स्वयं ही लाल श्रेणी, पीली श्रेणी एवं हरी श्रेणी में दर्शाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनुपूरक पोषाहार की डीआइ के अनुसार सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रत्येक माह अनुपूरक पोषाहार का 100 फीसद वितरण कार्य पोषण ट्रेकर ऐप पर दर्ज करना है।

chat bot
आपका साथी