कैंप लगाकर छोटे दुकानदार व टैक्सी चालकों को लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है। जीवन रक्षक की डो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:26 PM (IST)
कैंप लगाकर छोटे दुकानदार व टैक्सी चालकों को लगेगी वैक्सीन
कैंप लगाकर छोटे दुकानदार व टैक्सी चालकों को लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है। जीवन रक्षक की डोज हर नागरिक को लग सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में अब रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के साथ-साथ ऑटो-टैक्सी चालकों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। कैंप एआरटीओ कार्यालय व शहर स्थित शहीद पार्क में 14 जून को लगाया जाएगा। स्वास्थ्य टीम को 50-50 डोज का लक्ष्य दिया गया है। इसमें नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व एआरटीओ सहयोग करेंगे। कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण को लेकर स्थानीय प्रशासन अति गंभीर है। अधिकारियों का सहयोग जिले के युवा भी करते दिख रहे हैं।

जिले में 18 से 44 व 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा रही हैं। इससे पूर्व एक जून से जनपद न्यायालय, प्रेस क्लब, नेहरू इंटर कालेज, सहित नगर पालिका इंटर कालेज में अतिरिक्त कैंप सुविधानुसार आयोजित किए गए थे। इसमें सैकड़ों में नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। अब छोटे-छोटे दुकानदारों, ठेले वालों व निजी वाहन चालकों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) को नगर पालिका परिषद के अंतर्गत शहीद पार्क में कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें रोजाना 18 से 44 वर्ष आयु के 50 ठेली, पटरी दुकानदारों को वैक्सीन की डोज लगाएगी। यहां पर अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह वैक्सीनेशन में पूरा सहयोग करेंगे। एआरटीओ कार्यालय में 50-50 बस, टैक्सी, ऑटो, रिक्शा, कामर्शियल वाहनों व ई-रिक्शा चालकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हैं।

chat bot
आपका साथी