अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

जागरण टीम औरैया सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में सात लोग घायल हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:26 PM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

जागरण टीम, औरैया: सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सैफई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों के स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी करते हुए जांच शुरू की है।

कोतवाली अजीतमल पुलिस के अनुसार पहला सड़क हादसा अनंतराम कस्बा मोड़ के पास हुआ। यहां महोबा के राठ अंतर्गत ग्राम पुरवा का टोला निवासी रामकुमारी पत्नी श्यामबिहारी, अपने नौ वर्षीय पुत्र प्रभात को लेकर, भतीजे भवानीदीन पुत्र सरमनलाल के साथ नोएडा से बाइक से घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी ओर दिबियापुर में फल की ठेली लगाने वाले इटावा के मोहल्ला स्वरूप नगर निवासी शफीक पुत्र मुहम्मद यूनुस बाइक से इटावा आ रहे थे। कस्बे के समीप मोड़ पर दोनों बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इसमें सभी घायल हो गए। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के अटसू-अछल्दा मार्ग पर हुई। यहां भी दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन युवक घायल हो गए। घायलों को सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर निवासी अभिषेक, अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रुरुआ में अपने मौसी के लड़के की लगुन में शामिल होकर बाइक से घर वापस जा रहा था। अटसू-अछल्दा मार्ग पर ग्राम बरीपुरा के समीप हादसे का शिकार हो गया। यहां विपरीत दिशा में अजीतमल क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी शिव कुमार पुत्र रामदीन व दामोदर की बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। घायलों की हालत गंभीर होने से उन्हें सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी