एलाइजा जांच रिपोर्ट में मिले सात डेंगू पाजिटिव

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में बुखार संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है। रोजाना बढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:15 PM (IST)
एलाइजा जांच रिपोर्ट में मिले सात डेंगू पाजिटिव
एलाइजा जांच रिपोर्ट में मिले सात डेंगू पाजिटिव

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में बुखार संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है। रोजाना बढ़ रहे डेंगू के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में सात नए संक्रमित पाए गए। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमों ने भ्रमण तेज कर दिया है। मरीजों के उपचार के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई, दवाओं का छिड़काव व फागिग पर विशेष जोर है। जिले में लगातार बढ़ रहे मौसमी बुखार व डेंगू के कारण अधिकांश लोग संक्रमित हो रहे हैं। बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम फागिंग व दवाओं का छिड़काव कर रही है।

एलाइजा जांच में अजीतमल विकासखंड क्षेत्र के गांव गाजीपुर में छह व विलावा में एक मरीज संक्रमित पाया गया। सभी का उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। लगातार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य टीमों ने गांव सेनपुर, पंडपुर में शिविर लगाकर 77 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्ड के जरिए 44 मलेरिया, छह विडॉल, छह डेंगू, 15 टाइफाइड मरीजों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोविड जांच में लिए गए 26 एंटीजन सैंपल निगेटिव मिले। 54 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने गाजीपुर में सर्वे कर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया। लावा नष्ट कर फागिग कराई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अर्चना श्रीवास्तव ने लोगों को घरों में साफ सफाई रखने आसपास व घरों में पानी एकत्रित न होने देने की सलाह दी है। स्वास्थ्य टीमें निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर मरीजों को दवाएं वितरित कर रही हैं। अन्य जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी