उपभोक्ताओं पर सात करोड़ रुपये बकाया

संवाद सहयोगी अजीतमल बाबरपुर-अजीतमल नगर पंचायत के बिजली उपभोक्ताओं पर लगभग सात करोड़ रूप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:20 PM (IST)
उपभोक्ताओं पर सात करोड़ रुपये बकाया
उपभोक्ताओं पर सात करोड़ रुपये बकाया

संवाद सहयोगी, अजीतमल : बाबरपुर-अजीतमल नगर पंचायत के बिजली उपभोक्ताओं पर लगभग सात करोड़ रूपये का विद्युत बिल बकाया है। बिजली निगम के प्रदेश स्तरीय आला अधिकारियों की ओर से बकायेदारों पर शिकंजा कसे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। अजीतमल विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ ने बकाया बसूली को लेकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला दिया। जिसके अंतर्गत टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

उपकेंद्र के एसडीओ विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विद्युत बिल बकाया बसूली के अंतर्गत बाबरपुर अजीतमल कस्बे में अवर अभियंता राजवीर सिंह की टीम बनाकर बकायेदारों एवं विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा। कस्बा के 5200 घरेलू उपभोक्ताओं के सापेक्ष इस माह 169 उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल जमा किया। कस्बे के उपभोक्ताओं पर लगभग सात करोड़ का विद्युत बिल बकाया है। बकाया राजस्व अभियान चलाकर दस हजार रूपये से अधिक बकायेदारों के बिजली कनेक्शनों को विच्छेदित किया जाएगा। साथ ही विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। बिजिलेंस टीम ने चेक किए 65 कनेक्शन, नौ घरों की आपूर्ति ठप

संवाद सूत्र, सहार : उप्र पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों ने चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें बकायेदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस पर बिजिलेंस टीम का सहारा लिया गया।

रूपपुर उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री के नेतृत्व में टीम ने कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के 65 कनेक्शन चेक किए। नौ बड़े बकायेदारों के घरों की आपूर्ति ठप कर दी गई। अवैध बिजली उपयोग करते मिले सात लोगों पर एफआइआर की संस्तुति की गई। उपभोक्ताओं के विरोध के बावजूद बिजिलेंस की टीम के साथ अभियान जारी रहा। चेकिग के दौरान कई मीटरों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। वास्तविक विद्युत खपत से कम रीडिग मीटर में आ रही थी। अवर अभियंता ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। कस्बा में एसी लगे होने पर 18 संयोजनों का भार बढ़ाया गया। अवर अभियंता आमोद आनंद ने बताया कि चेकिग अभियान निरतर जारी रहेगा। कई लोगों को विद्युत चोरी करते पाया गया। इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बिजलेंस प्रभारी लालजी सिंह, अवर अभियंता नरेंद्र सिंह, आरक्षी अनूप, राम नरेश, महिपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी