शिकायतों का निस्तारण करते समय बरती जाए गंभीरता - डीएम

जागरण संवाददाता औरैया जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:50 PM (IST)
शिकायतों का निस्तारण करते समय बरती जाए गंभीरता - डीएम
शिकायतों का निस्तारण करते समय बरती जाए गंभीरता - डीएम

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में किया गया। यहां पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर उनका निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। सदर तहसील में शिकायतें सुनते हुए डीएम सुनील कुमार वर्मा ने राजस्व, भूमि विवाद संबंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समुचित निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें कोई भी शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने डीएसओ से कहा कि राशन कार्ड संबंधी यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसका पूर्ण निस्तारण करने के पश्चात ही किसी लाभार्थी का राशन कार्ड निरस्त किया जाए। मंगलवार को 152 शिकायतें आई, इसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 52, पुलिस विभाग की 22, विकास विभाग की 26, विद्युत संबंधी 10 अन्य 62 शिकायतें आई। एसपी अपर्णा गौतम ने पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। अजीतमल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 77 शिकायतें आई। आधा दर्जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। यहां पर एडीएम रेखा एस चौहान ने एएसपी शिष्यपाल सिंह के साथ शिकायतों को सुना। मुरादगंज कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अंकित पुत्र राजकुमार ने कस्बा दलेलनगर के नामजद पर मारपीट कर घायल कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। बिधूना तहसील में आयोजित तहसील दिवस में सीडीओ अशोक बाबू मिश्रा ने फरियादियों को मामलों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर तहसीलदार गौतम सिंह, खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने भी फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर 150 शिकायतें आई, जिसमें से 27 से अधिक शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी