थम नहीं रहा मौसमी बुखार का संक्रमण, मिले डेंगू के दो केस

जागरण टीम औरैया जनपद में बुखार संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना डेंगू के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 11:05 PM (IST)
थम नहीं रहा मौसमी बुखार का संक्रमण, मिले डेंगू के दो केस
थम नहीं रहा मौसमी बुखार का संक्रमण, मिले डेंगू के दो केस

जागरण टीम, औरैया: जनपद में बुखार संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में एक डेंगू मरीज की पुष्टि हुई। बढ़ रहे प्रकोप स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। समय रहते प्रभावी कदम न उठाए गए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

एलाइजा जांच रिपोर्ट में एरवाकटरा विकासखंड के गांव एरवाकुइली में 38 वर्षीय युवक डेंगू पाजिटिव पाया गया। उसका उपचार ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में चल रहा है। रविवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसमें मरीजों ने अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर उपचार व मलेरिया, टाइफाडड, विडाल व वायरल बुखार की जांच कराई। फफूंद कस्बा से ककोर मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व महिला चिकित्सालय पर डा. रिनी सिंह ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की। जांच में गांव अधासी निवासी 36 वर्षीय महिला डेंगू पाजिटिव पाई गई। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बुखार से पीड़ित 27 मरीज के कोविड जांच सैंपल लिए गए। कार्ड के जरिए जांच में नौ मरीज टाइफाइड से पीड़ित पाए गए और 18 मरीज वायरल से पीड़ित मिले। जिन्हें चिकित्सक की देखरेख में दवा वितरित की गईं। डा. अरुण गुप्ता, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, रामपाल सिंह, ह्रदेश गुप्ता, महेश कुमार, परशुराम जाटव,शिवेंद्र सिंह, अवनीश आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

--------------------

बुखार से युवक की मौत

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुरवा निवासी 24 वर्षीय सोनू यादव पुत्र मुनेश यादव को दो दिन पहले बुखार आया। निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद बुखार का प्रभाव कम हो गया था। लेकिन, शनिवार को दोबारा तेज बुखार आने से स्वजन घबरा गया। स्वजन अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी