ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला शिक्षक की मौत

जागरण संवाददाता औरैया ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला शिक्षक की जान चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 06:08 PM (IST)
ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला शिक्षक की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला शिक्षक की मौत

जागरण संवाददाता, औरैया: ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला शिक्षक की जान चली गई। हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षक सदर कोतवाली क्षेत्र के सुरान रोड पर स्थित अपने स्कूल जा रहीं थीं। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मारी,उसका पहिया महिला शिक्षक को रौंदते हुए निकल गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। ट्राली लगी ट्रैक्टर को छोड़ चालक भाग निकला। जानकारी होने पर स्कूल से शिक्षक और कर्मचारी पहुंचे। इस बीच पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरवाने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस ने स्वजन को शिक्षिका की मौत की सूचना दी।

30 वर्षीय अंजु पत्नी अमित कुमार तिवारी निवासी सदर कोतवाली क्षेत्र के मदार गेट निवासी थीं। वे सदर विकासखंड के सुरान प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थीं। बुधवार सुबह वह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। स्कूल से करीब आधा किमी दूर पर सुरान-बम्बा मार्ग पर औरैया की ओर आ रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें अंजु स्कूटी समेत गिर पड़ी। कमर के नीचे के हिस्से में ट्रैक्टर व पीछे लगी ट्राली का पहिया चढ़ जाने पर अंजू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर को छोड़ चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी-ट्रैक्टर के कब्जे में लेकर शव 50 शैया जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शिनाख्त के आधार पर स्वजन को सूचना दी गई। हादसे का पता लगते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। शिक्षिका अंजू के बच्चों का रो-रो कर बेहाल दिखे। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर स्टाफ भेजा गया था। ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है। उधर, हादसे को लेकर शिक्षकों में खासा नाराजगी है। शिक्षकों का आरोप है कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण बड़े वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं।

chat bot
आपका साथी