निजी परमिटों के विरोध में एकजुट हुए रोडवेज कर्मी

जागरण संवाददाता औरैया रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की शनिवार को ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:10 PM (IST)
निजी परमिटों के विरोध में एकजुट हुए रोडवेज कर्मी
निजी परमिटों के विरोध में एकजुट हुए रोडवेज कर्मी

जागरण संवाददाता, औरैया : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। निगम के निजी वाहनों को परमिट दिए जाने पर सभी ने सर्व सम्मति से विरोध करने की रणनीति बनाई। कुछ संघटकों द्वारा कर्मचारियों को भ्रमित एवं गुमराह करने पर आपत्ति जताई गई। कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एआरएम को सौंपा।

परिषद अध्यक्ष आरएन दुबे व महामंत्री देवेंद्र यादव ने कर्मचारियों से रोडवेज में निजी गाड़ियों के परमिट दिए जाने पर एकजुट होने का आह्वान किया। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर काम न करें। चालक परिचालकों पर आय वृद्धि का दबाव बनाया जाता है। उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही हैं। लेकिन निजी वाहनों का लंबे रूटों पर चलने से यात्रियों की संख्या पर प्रभाव पड़ेगा। उनका मासिक लक्ष्य कैसे तय हो सकेगा। निजी गाड़ियों के संचालन से कर्मचारी हतोत्साहित होगें। ऐसे में एआरएम आरएस चौधरी को पत्र सौंपकर निजी परमिटों पर विरोध शासन तक पहुंचाने की अपील की। मीटिग में सेवानिवृत्त कर्मचारी साबिर खां, समर सिंह, चालक रामवीर व अशोक पाल को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रह्मानंद दीक्षित, अनिल चतुर्वेदी, समसुल खां, मनोज मिश्रा, राजेश, सुनील तिवारी, वैभव शुक्ला, वहीद खां, ईश्वर आनंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी