जमालशाह के सामने धंसी सड़क, हादसों की बढ़ी आशंका

जागरण संवाददाता औरैया जिले की मुख्य संपर्क मार्गों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:32 PM (IST)
जमालशाह के सामने धंसी सड़क, हादसों की बढ़ी आशंका
जमालशाह के सामने धंसी सड़क, हादसों की बढ़ी आशंका

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले की मुख्य संपर्क मार्गों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कें जवाब दे रहीं। फफूंद-औरैया मार्ग पर जहां कुछ सप्ताह पूर्व सड़क का एक हिस्सा धंस गया था, वहीं अब रोडवेज बस स्टेशन-देवकली रोड स्थित जमाल शाह के पास सड़क किनारे का एक हिस्सा जवाब दे गया। लोक निर्माण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। तीन वर्ष पूर्व करीब 10 करोड़ की लागत से यह रोड बनी थी।

बारिश की वजह से कई स्थानों पर सड़क के बीच गड्ढे हो गए हैं। हाल ही में शहर के देवकली रोड जमाल शाह गेट के पास सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया है। इस मार्ग पर हर दो मिनट में वाहनों का आवागमन लगा रहता है। जरा सी लापरवाही वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। शहर के जमाल शाह गेट के पास सड़क का एक हिस्सा दो दिन पहले धंसा था। रात के अंधेरे में वाहन चालकों को यह गड्ढा दिखाई नहीं देता है। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान हमेशा गड्ढे हो जाते हैं। विभाग की ओर से काम चलाऊ मरम्मत करा दी जाती है। बाद में फिर से यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। अधिशाषी अभियंता अनिल जाटव का कहना है कि सड़क निर्माण बजट की जानकारी करते हुए धंसे हिस्से की मरम्मत कराई जाएगी। जल्द समस्या दूर होगी।

chat bot
आपका साथी