मिड-डे मील को लेकर खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद हैं। शासन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:21 PM (IST)
मिड-डे मील को लेकर खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
मिड-डे मील को लेकर खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद हैं। शासन के आदेशानुसार शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील व्यवस्था के तहत सूखा राशन मुहैया कराने के लिए प्राधिकार पत्रों को लेकर कवायद शुरू कराई है। 138 दिन का राशन प्राइमरी के बच्चों को मिलना है। वह 124 दिन का राशन जूनियर कक्षाओं के नौनिहालों को मुहैया कराया जाना है। परिवर्तन लागत अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी जा रही है। इस बाबत खंड शिक्षाधिकारियों से अब तक की रिपोर्ट बीएसए ने मांगी है। लापरवाह रवैया अपनाने वाले खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि जनता क‌र्फ्यू के बाद लॉकडाउन पिछले वर्ष हुआ था। अनलॉक में मिली ढील के तहत करीब 11 महीने बाद प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू कराया गया था। कुछ दिन बाद स्कूल फिर से बंद कर दिए गए। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में जूनियर कक्षा के प्रति बच्चे को 685 रुपये व जूनियर में 923 रुपये परिवर्तन लागत अभिभावकों के बैंक खातों में भेजने का निर्देश है। खंड शिक्षाधिकारियों को इस लेकर पूर्व में निर्देश जारी किए गए थे। इस पर कितना कार्य हुआ है, इसकी जानकारी उनसे मांगी गई है। आधार नामांकन के

तहत ही सूखा राशन बच्चों को दिया जाएगा। इसके लिए कोटेदार को निर्देश जारी होंगे। किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी, स्कूल के प्रधान व इंचार्ज शिक्षकों को सजग किया गया है। बावजूद यदि कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई होगी। बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी