किसानों को समझाने में जुटे परियोजना व तहसील के अधिकारी

जागरण संवाददाता औरैया किसानों को आश्वासन दिए जाने के बावजूद रेलवे और जिला प्रशासन के आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:36 PM (IST)
किसानों को समझाने में जुटे परियोजना व तहसील के अधिकारी
किसानों को समझाने में जुटे परियोजना व तहसील के अधिकारी

जागरण संवाददाता, औरैया: किसानों को आश्वासन दिए जाने के बावजूद रेलवे और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने ओवर ब्रिज के डीपीआर में संशोधित नहीं किया। इसे लेकर किसानों में नाराजगी है। सूखमपुर रेलवे क्रॉसिग पर ओवर ब्रिज बनाया जाना है। किसानों के प्रदर्शन व विरोध की वजह से भूमि की पैमाइश कराने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। लेखपाल पवन दीक्षित ने बताया किसानों से तहसील प्रशासन व परियोजना के अधिकारी किसानों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं।

नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ियों के सफल संचालन के लिए माल ढुलाई का एक अलग गलियारा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बना है। इस कॉरिडोर के तहत कंचौसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर सूखमपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिग संख्या-6 पर ओवरब्रिज प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि पैमाइश करने के लिए परियोजना अधिकारियों व तहसील प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। कारण, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन। किसानों का कहना है कि प्रशासन उनके चार गुना मुआवजे की मांग को पूरी नहीं कर रहा है। किसानों में रामप्रकाश, अमर सिंह, शिवप्रताप, रमाकांत का कहना है जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, वह ब्रिज बनने नहीं देंगे। कुछ किसानों का आरोप है कि डीपीआर के तहत कार्य न कर कुछ खेतों को लेकर पैमाइश कराई जा रही। यही नहीं, बिना कोई जानकारी के करीब छह माह पहले भूमि का गजट भी कर लिया गया। लेखपाल पवन दीक्षित ने बताया किसानों से तहसील प्रशासन व परियोजना के अधिकारी बात कर रहे हैं। समाधान निकलने के बाद ही कुछ कार्य शुरू हो सकेगा। फिलहाल, पैमाइश रोक दी गई है।

chat bot
आपका साथी