निजीकरण की संभावना, एनटीपीसी कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता औरैया देश की अग्रणी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के निजीकरण की संभाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:01 AM (IST)
निजीकरण की संभावना, एनटीपीसी कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च
निजीकरण की संभावना, एनटीपीसी कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, औरैया: देश की अग्रणी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के निजीकरण की संभावित तैयारियों पर विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम एनटीपीसी के कार्यपालक संघ (नेया), यूनियन भारतीय मजदूर संघ व एनटीपीसी इंप्लाइज यूनियन की ओर से संयुक्त रूप से गेट मीटिग कर व कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों के परिवार ने भी इसमें भाग लिया।

नेया के महासचिव प्रभात कुमार जायसवाल ने बताया कि एनटीपीसी एक लाभ कमाने वाली कंपनी है। यह सरकार को प्रतिवर्ष करीब आठ हजार करोड़ रुपये का लाभांश देती है। ऐसे में एनटीपीसी का निजीकरण करने फैसला गलत है। हम इसके निजीकरण का विरोध करते हैं। बीएमएस के महामंत्री बीएस कुशवाह और संतोष कुमार ने कहा कि हम सरकार के निजीकरण एवं विनिवेश के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। इस अवसर पर नेया के अध्यक्ष बृजेश सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश कुमार एवं एससी मीणा, डोरीलाल, पंकज शर्मा, एसके मौर्या के साथ सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी