मोरों की मौत पर पुलिस-प्रशासन गंभीर, एक आरोपित गिरफ्तार

------------ जागरण टीम औरैया राष्ट्रीय पक्षी मोर की एक के बाद एक मौत से जिले में हड़कं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:29 PM (IST)
मोरों की मौत पर पुलिस-प्रशासन गंभीर, एक आरोपित गिरफ्तार
मोरों की मौत पर पुलिस-प्रशासन गंभीर, एक आरोपित गिरफ्तार

------------

जागरण टीम, औरैया: राष्ट्रीय पक्षी मोर की एक के बाद एक मौत से जिले में हड़कंप है। पुलिस-प्रशासन मोरों की मौत के मामले में जांच शुरू की है। इस क्रम में जहां दिबियापुर थाना क्षेत्र के

ग्राम पंचायत सेहुद के मजा बरमुपुर व बहादुरपुर में पशु चिकित्सकों ने मोरों की मौत की पड़ताल की वहीं बिधूना कोतवाली पुलिस ने मोर का शिकार करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार

किया है। पुलिस का मानना है कि मोरों का शिकार करने वाला एक गैंग सक्रिय है। वही ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है। कुल मिलाकर मोरों का शिकार करने वालों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बदनपुर चौकी प्रभारी हेमंत कुमार ने कोतवाली पुलिस में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली में मोर का शिकार करने वाले आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हेमंत

ने बताया कि सूचना मिली थी कि कीरतपुर में एक व्यक्ति व एक महिला बाबूराम कंजर के खंडहर पडे़ मकान में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर रहे हैं। धारदार हथियार के साथ मोर का शिकार करते आरोपित कुंदन पुत्र मंटे कंजर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने महिला का नाम विद्यावती पत्नी बाबूराम कंजर निवासी कीरतपुर बताया है 7

------

मोर के शव को कराया गया पोस्टमार्टम

ग्राम पंचायत सेहुद के मजरा बरमुपुर व बहादुरपुर में चार दिन में 24 मोरों की मौत के मामले में पशु चिकित्सक ने जांच की। बरमुपुर गांव पहुंचे पशु चिकित्सक दीपक सिंह ने कुछ मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया। वन विभाग के रेंजर रमेश मौर्या का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।

chat bot
आपका साथी