एक युवती का पुलिस ने दर्ज कराया बयान

संवाद सूत्र सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवतियों की प्रेम कहानी को समझते हुए पुलिस द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:29 PM (IST)
एक युवती का पुलिस ने दर्ज कराया बयान
एक युवती का पुलिस ने दर्ज कराया बयान

संवाद सूत्र, सहायल: थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवतियों की प्रेम कहानी को समझते हुए पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास करने में जुटी है। मंगलवार को एक युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया। जबकि दूसरी युवती के बयान नहीं हुए। यहां पर पुलिस एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के तहत जांच को आधार बना रही है। हालांकि, इस मामले में कोई कुछ बोलने से बच रहा है।

रविवार को सहायल थाना पर रोते-बिलखते दो युवतियां पहुंची थी। इनके पीछे उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे थे। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहती हैं। इनकी इस इच्छा को सुन थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मी दंग रह गए। थानाध्यक्ष राजकुमार राठौर से लेकर स्वजन युवतियों को समझाने में जुटे रहे। लेकिन दोनों नहीं मानी। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को एक युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है। जिसके बयान दर्ज कराए गए हैं, उसके पिता ने दूसरी युवती के खिलाफ 16 जून को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को गांव के एक युवक व युवती बहला फुसला कर दिल्ली के नांगलोई ले गए थे। पुलिस का कहना है कि आधार कार्ड के अनुसार दोनों युवतियां बालिग हैं। जबकि एक पक्ष का कहना है कि उसकी बेटी की उम्र 18 वर्ष से कम है। जिस पक्ष से तहरीर दी गई थी, उस युवती के बयान जिला सत्र एवं न्यायालय की कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं। इसके बाद युवती को उसके स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया है। जबकि दूसरी युवती तीसरे दिन भी पुलिस संरक्षण में है।

chat bot
आपका साथी