कई जगह क्षतिग्रस्त हुए पोल-टूटे तार, ट्रेनें भी बाधित

संवाददाता औरैया बारिश की वजह से ट्रेनों का संचालन भी लड़खड़ाना शुरू हुआ है। गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:51 PM (IST)
कई जगह क्षतिग्रस्त हुए पोल-टूटे तार, ट्रेनें भी बाधित
कई जगह क्षतिग्रस्त हुए पोल-टूटे तार, ट्रेनें भी बाधित

संवाददाता, औरैया: बारिश की वजह से ट्रेनों का संचालन भी लड़खड़ाना शुरू हुआ है। गुरुवार देर रात फफूंद, कंचौसी व अछल्दा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल को लेकर कुछ दूर तकनीकी दिक्कतें रही। इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा। इसके अलावा लगातार बरस रहे बादल के कारण कखावतू, अटसू, देवकली उपकेंद्र, असेनी व दिबियापुर पावर हाउस में पानी भर गया। ऐसे में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। शहर में फीडर नंबर चार पर आई दिक्कत के कारण कई मोहल्लों में 17 घंटे आपूर्ति बाधित रही। यह दुश्वारी कुछ जगह बिजली के पोल व तार टूटने से हुई। जिसे ठीक करने का कार्य शुक्रवार देर शाम तक होता रहा।

लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इसके पीछे की मुख्य वजह जलनिकासी को लेकर वैकल्पिक बंदोबस्त पर पर्दा डालना रहा। जहां जो कमियां रही, उसे दूर नहीं किया गया। जिस कारण दिक्कतें बढ़ी है। जिले में गुरुवार रात बारिश तेज होने से कई जगह जलभराव हुए। रेलवे व बस स्टेशन में घुटने तक पानी रहा। ऐसे में समस्या विकराल रही। इसके अलावा रेलवे लाइन के आसपास व ट्रैक के कुछ हिस्सों पर पानी होने से सिग्नल की समस्या ट्रेनों के संचालन को लेकर रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारिश में अक्सर सिग्नल फेल होने या फिर तकनीकी कारणों से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता है। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अभी कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। न ही जलभराव से जुड़ी कोई शिकायत है। बावजूद स्टेशन के कर्मचारियों व अधीक्षकों को सजग किया गया है।

chat bot
आपका साथी