हर गांव में बनाए जाए खेल के मैदान- राज्यमंत्री

जागरण टीम औरैया शुक्रवार को बिधूना व एरवाकटरा ब्लाक सभागार में राज्यमंत्री कारागार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:57 PM (IST)
हर गांव में बनाए जाए खेल के मैदान- राज्यमंत्री
हर गांव में बनाए जाए खेल के मैदान- राज्यमंत्री

जागरण टीम, औरैया: शुक्रवार को बिधूना व एरवाकटरा ब्लाक सभागार में राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग जय कुमार सिंह जैकी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सरकार की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया गया। साथ ही क्षेत्र में विकास कार्य को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सजगता के साथ पालन किया जाए। इसमें प्रमुख रूप से हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, सार्वजनिक इज्जतघर, पंचायत घर का कार्य दो माह के अंदर पूरा किया जाए। जिस गांव में जगह की समस्या आती है, तो तत्काल एसडीएम से बात करके तत्काल जगह चिह्नित कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास के कुछ लाभार्थियों को चेक वितरित की। जय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। सीएचसी में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा. मोहित यादव से सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, जिला महामंत्री अनिल शाक्य, मंडल अध्यक्ष हरिनारायण तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा बिधूना में जय कुमार ने ब्लाक सभागार बिधूना में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा, सामुदायिक इज्जतघर, पंचायत भवन सहित को कोविड वैक्सीन को लेकर जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना, निराश्रित वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी