सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता औरैया खेलकूद का बढ़ावा व युवाओं को प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए सां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 06:54 PM (IST)
सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, औरैया: खेलकूद का बढ़ावा व युवाओं को प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए सांसद खेल स्पर्धा को जरिया बनाया है। आपसी सद्भाव एकता कायम रखने, बच्चों के मानसिक विकास, प्रतिस्पर्धा की भावना को बल देने के लिए उक्त आयोजनों का अपना महत्व है। रविवार को तहसील स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर वर्ग में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

इटावा से भाजपा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में तिलक स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कठेरिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने बच्चों को आपसी सद्भाव व खेल भावना से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने का सुझाव दिया। उक्त स्पर्धा में जूनियर व सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की एथलेटिक्स इवेंट 100, 200, 400, 800, 3000 मीटर लंबी दौड़ , खो-खो, कबड्डी, जिला स्तरीय क्रिकेट व बालीवाल प्रतियोगिताएं कराई गईं। उनके परिणाम इस प्रकार आए- बालकों की 100 मीटर दौड़ में अभिषेक यादव, अस्मित यादव, राज तिवारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अनामिका, नंदनी तिवारी, प्रिसी सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर में राज, आशुतोष, मुनेंद्र ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, बालिका वर्ग में अनामिका, प्रिसी सिंह व नेहा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह 400,800 व 3000 मीटर दौड़ भी आयोजित की गईं। वॉलीबाल बालक वर्ग में बीबीएस अकेडमी ने बाजी मारी। तिलक स्टेडियम की टीम उपविजेता बनी। कबड्डी बालक में भारतीय विद्यालय विजेता व बीबीएस उपविजेता रही। हरभूषण सिंह चौहान, सुशील कुमार, पंकज प्रताप सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन के समय जिला व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नफीस अहमद, रोहित दुबे, यशवीर गौर आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी