स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती देगा पीयूष का लक्ष्य

जागरण संवाददाता औरैया देश के 16 उद्यमियों में चौथे नंबर पर जगह बनाते हुए तिलकनगर के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:44 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती देगा पीयूष का लक्ष्य
स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती देगा पीयूष का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, औरैया :

देश के 16 उद्यमियों में चौथे नंबर पर जगह बनाते हुए तिलकनगर के मूल निवासी उद्यमी डा. पीयूष द्विवेदी ने प्रदेश और जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्हें फो‌र्ब्स इंडिया मैगजीन ने लोकल फार वोकल के तहत कार्य के लिए कवर पेज पर स्थान दिया है। डा. पीयूष स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़े से जैव ईधन बनाते हैं। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट की ओर बढ़े कदम को और मजबूती देनी शुरू की है। उनके सपनों में गृह जिले औरैया में तीन सीबीजी प्लांट व नौ बायो फ्यूल पंप शामिल हैं। दिबियापुर व औरैया मुख्यालय के पास प्लांट व पंप स्थापित किए जाएंगे।

उद्यमी पीयूष द्विवेदी वर्तमान में नोएडा में परिवार के साथ रह रहे हैं। उनकी प्रारंभिक से स्नातक तक की शिक्षा औरैया शहर के अलग-अलग विद्यालय से हासिल की। वर्ष 1994 में डीबीएस कालेज,कानपुर से एमए करने के बाद मशीनरी के कारोबार में वर्ष 1998 से पैर जमाना शुरू कर दिया। डा.पीयूष ने बताया कि देश भर में कूड़े से जैव ईधन बनाने की मंशा के तहत औरैया में आगामी दो साल बाद तीन गैस सीबीजी पंप लगाने का लक्ष्य है। नेक्सजेन एनेर्जिया लिमिटेड के चेयरमैन डा. पीयूष द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अंबाला से पहले सीबीजी पंप की शुरुआत की थी। दिल्ली-एनसीआर में इस साल के अंत तक पांच सीबीजी पंप खुल जाएंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की भारत की प्रगति के लिए महत्वाकांक्षी योजना 'आत्मनिर्भर भारत' को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें इसी साल भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर मैनेजमेंट के साथ काम करने के लिए अमेरिकी यूनिवर्सिटी ग्लोबल काउंसिल फार प्रोफेशनल एजुकेशन ने डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा।

chat bot
आपका साथी