कचहरी गेट पर महिला के बैग से बरामद हुई पिस्टल

जागरण संवाददाता औरैया अजीतमल कोतवाली में दर्ज एक मामले का आरोपित इटावा जेल में निरुद्ध है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:27 PM (IST)
कचहरी गेट पर महिला के बैग से बरामद हुई पिस्टल
कचहरी गेट पर महिला के बैग से बरामद हुई पिस्टल

जागरण संवाददाता, औरैया : अजीतमल कोतवाली में दर्ज एक मामले का आरोपित इटावा जेल में निरुद्ध है। उसके जमानत प्रार्थनापत्र पर मंगलवार को सुनवाई की तारीख नियत थी। जिसकी पैरवी करने आई आरोपित की पत्नी के बैग से न्यायालय गेट पर चेकिग में पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। जनपद न्यायाधीश ने आरोपित का जमानत प्रार्थनापत्र खारिज कर दिया। वहीं, महिला के पास पिस्टल बरामदगी की चर्चा कचहरी के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा रही।

आरोपित बृजेंद्र चौहान के खिलाफ 11 मार्च 2021 को अजीतमल कोतवाली में वादी मुकदमा सौरभ गुप्ता ने मामला दर्ज कराया था। विवेचनाधिकारी ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। उसके उपरांत आरोपित के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुए। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित के जमानत प्रार्थनापत्र पर जनपद न्यायाधीश के यहां मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इसमें पैरवी के लिए उसकी पत्नी अपने बेटा व बेटी के साथ कचहरी आई थी। जब वह गेट में प्रवेश करने लगी तो चेकिग के दौरान पुलिस ने उसके बैग से पिस्टल बरामद की। मांगे जाने पर वह लाइसेंस नहीं दिखा सकी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। वादी मुकदमा इस संबंध में एक प्रार्थनापत्र लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने उसका प्रार्थनापत्र लेने से इन्कार कर दिया। बताया जाता है कि देर शाम पुलिस ने महिला को छोड़ दिया है। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि कचहरी गेट के पास से एक महिला के पास से पिस्टल बरामद हुई थी। बरामद पिस्टल उसके पति के नाम से थी।

chat bot
आपका साथी