सर्दी व गलन से कांप रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नाकाफी

जागरण संवाददाता औरैया मौसम का रुख प्रतिदिन बदल रहा है। बढ़ती सर्दी व कोहरे के प्रकोप स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 11:12 PM (IST)
सर्दी व गलन से कांप रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नाकाफी
सर्दी व गलन से कांप रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नाकाफी

जागरण संवाददाता, औरैया : मौसम का रुख प्रतिदिन बदल रहा है। बढ़ती सर्दी व कोहरे के प्रकोप से आमजन व बेजुबानों को केवल आग का ही सहारा रहता है। वाहन चालक भी जलते अलाव देखकर गाड़ी खड़ी करके आग का सहारा लेकर ही आगे बढ़ते हैं। ऐसे में तिराहों, चौराहों व सर्विस रोड के प्रमुख चौराहों पर अलाव बहुत जरूरी हैं। लेकिन प्रशासन की तैयारियां आधी अधूरी दिखाई पड़ रही हैं। सर्दी में अलाव व रैन बसेरे की व्यवस्था बेहतर करने को सरकारी कवायदें बहुत पहले ही शुरू कर दी जाती है। लेकिन, अधिकारियों की उदासीनता के कारण आमजन को दिक्कतें होती हैं।

नगर पालिका परिषद ने पिछले माह करीब 15 तिराहों, चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की थी। लेकिन बढ़ते सर्द मौसम में यह पर्याप्त नजर नहीं आते दिखते। सुबह कोहरे की धुंध लोगों व वाहन चालकों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहती है। हालांकि दोपहर में कभी कभार, धूप की गर्मी से कुछ राहत मिलती है। लेकिन सफर करके आने वालों के लिए केवल आग ही मदद कर सकती है। ऐसे में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों, तिराहों, चौराहों पर अलाव ही सहारा बन सकते हैं। नगर पालिका ने सुभाष चौक, जेसीज चौराहा, जिला अस्पताल, संजय गेट, खानपुर चौराहा, तहसील तिराहा आदि स्थानों पर व्यवस्था की है। लेकिन अभी भी निर्बल वर्ग आवास कांशीराम कालोनी में, नरायनपुर तिराहा डाकघर के सामने, एसपी आवास के पास स्थित कांशीराम कालोनी, जालौन चौराहा, कचहरी परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं है। गरीब लोगों के लिए तो अलाव ही सर्दी का सबसे जरूरी साधन हैं। अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि स्थानों को चिह्नित कर और भी अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी