जलभराव से पीड़ित लोगों ने काटी सड़क, औरैया-लहरापुर रोड पर आवागमन ठप

संवाद सूत्र कंचौसी बारिश से जिलेभर में जलभराव की समस्या है। इस समस्या से निजात दिला पाने में प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:34 PM (IST)
जलभराव से पीड़ित लोगों ने काटी सड़क, औरैया-लहरापुर रोड पर आवागमन ठप
जलभराव से पीड़ित लोगों ने काटी सड़क, औरैया-लहरापुर रोड पर आवागमन ठप

संवाद सूत्र, कंचौसी: बारिश से जिलेभर में जलभराव की समस्या है। इस समस्या से निजात दिला पाने में प्रशासन की सारी कवायद फेल है। अधिकारियों के घुटने टेक देने से नाराज लोगों ने अब खुद से दुश्वारियों को दूर करने की कवायद शुरू की है। इसकी एक बानगी कंचौसी कस्बा में देखने को मिली। जहां नाराज लोगों ने पानी के निकास को लेकर औरैया-लहरापुर रोड काट दी। पानी तो निकलने लगा लेकिन वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो गई। जिले में कई दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से ताल तलैया पानी से भरे नजर आ रहे हैं।

कंचौसी कस्बा के लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के पास स्थित तालाब की सफाई न होने से बारिश का पानी भर गया। तालाब में पहले से पानी होने से वह ओवरफ्लो हो गया। पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से रेलवे स्टेशन के आसपास व किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस परेशानी को दूर करने के लिए कई बार तहसील प्रशासन व पंचायत अधिकारियों से कहा गया। लेकिन, किसी न कोई सुध नहीं ली। इस पर लोगों ने एकजुट होकर रेलवे फाटक के पास औरैया-लहरापुर रोड को काट दिया है। इससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। ऐसे में वाहन अब 10 किमी चक्कर काटकर दिबियापुर कस्बा मार्ग होते हुए औरैया-लहरापुर मार्ग पर आ-जा रहे हैं। इस रोड से वाहन सवार औरैया से कंचौसी होते हुए रसूलाबाद कानपुर देहात की ओर निकलते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा काटी गई सड़क मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी