जरा सी खांसी व जुकाम पर लोग पहुंच रहे अस्पताल

जागरण संवाददाता औरैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:05 AM (IST)
जरा सी खांसी व जुकाम पर लोग पहुंच रहे अस्पताल
जरा सी खांसी व जुकाम पर लोग पहुंच रहे अस्पताल

जागरण संवाददाता, औरैया : संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब इसे कोरोना वायरस से डर की वजह कहें या मरीजों में जागरुकता की कमी से अस्पताल में मरीज को अगर एक दिन भी बदलते मौसम से जरा सा खांसी जुकाम हुआ तो तुरंत अस्पताल पहुंच रहे है। इतना ही नहीं मरीज चिकित्सकों से खून की जांच के लिए खुद ही पहल कर रहे हैं। अगर चिकित्सक को लगता है कि जांच की जरूरत नहीं है फिर भी मरीज चाहते हैं कि उनकी एक बार जांच हो जाए जिससे पता चल जाए कि कोई समस्या तो नहीं है। सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में 850 मरीजों ने ओपीडी में दिखाया।

सोमवार को मरीज पंजीकरण काउंटर से लेकर पैथोलॉजी लैब तक लंबी-लंबी कतारें देखी गई जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों को देखकर उन्हे उपचार दिया। वहीं सुबह आठ बजे के बाद से ही ओपीडी में मरीजों को भीड़ आना शुरू हो गई। जिससे ओपीडी में चिकित्सकों ने मरीजों को देखा। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक लगातार मरीजों का तांता लगा रहा। ओपीडी में डॉ. देवेंद्र सिंह,डा. राघवेंद्र सिंह, डॉ. कुशल वर्मा, डॉ. जीपी चौधरी ने मरीजों को देखा। डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि खांसी-जुकाम व बुखार के ज्यादातर मरीज आ रहे और कई मरीज तो ऐसे भी आते है कि हमें जांच करानी है। मौसम के बदलाव के कारण हर कोई खांसी जुकाम की समस्या से गुजर रहा है। कोरोना को लेकर लोग सजग हो रहे है जरा सी खांसी जुकाम पर तुरंत अस्पताल आ रहे हैं। वहीं चिकित्सकों को गाइड लाइन जारी की गई है कि अगर कोरोना के संदिग्ध लक्षणों का कोई मरीज सामने आता है तो तुरंत ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाए।

chat bot
आपका साथी