आधार लिक न होने से 38 किसानों का भुगतान रुका

जासं औरैया धान क्रय केंद्र प्रभारियों पर प्रशासन की सख्ती के बाद खरीद को रफ्तार मिलना शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:37 PM (IST)
आधार लिक न होने से 38 किसानों का भुगतान रुका
आधार लिक न होने से 38 किसानों का भुगतान रुका

जासं, औरैया: धान क्रय केंद्र प्रभारियों पर प्रशासन की सख्ती के बाद खरीद को रफ्तार मिलना शुरू हो गई है। दूसरी ओर किसानों के खातों में बेची गई धान की धनराशि पहुंचाने की कवायद के लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे है। अभी तक धान बिक्री करने वाले 830 किसानों के खातों में धनराशि पहुंचाई गई है, लेकिन कुछ किसानों के खातों में आधार लिक न होने से भुगतान लंबित है। इसे लेकर केंद्र प्रभारियों को एडीएम ने 72 घंटे का समय दिया गया है।

एक नवंबर से शुरू हुई किसानों की धान खरीद का आंकड़ा रविवार तक 830 किसानों तक पहुंच गया। जिसमें 544 किसानों के खातों में धान की धनराशि पहुंचा दी गई है। 38 किसानों के खातों में आधार लिक न होने से राष्टीय भुगतान निगम की ओर से भुगतान लंबित कर दिया गया। जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान ने निर्देश जारी करते हुए क्रय केंद्र पर आने वाले सभी किसानों के खातों को आधार से लिक कराने के अलावा संबंधित बैंक से खाते को एनपीसीआइ के लिए अपडेट कराने के लिए कहा गया है। जबकि पीएफएमएस को लंबित भुगतानों को देखते हुए 10 दिनों के अंदर स्वत: प्रमाणित कर प्रेषित करने के लिए कहा गया है। किसानों को परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से लीड बैंकों को भी समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि कई किसानों के खातों में आधार लिक न होने से भुगतान की समस्या आ रही है।

chat bot
आपका साथी