महाबोधि एक्स.से गिरकर यात्री की मौत, ओएचई पोल से टकराने पर टूटे इंसुलेटर

संवाद सूत्र कंचौसी (औरैया/ कानपुर देहात) नौकरी की तलाश में दोस्तों संग दिल्ली जा रहा बिहार निव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:26 PM (IST)
महाबोधि एक्स.से गिरकर यात्री की मौत, ओएचई   पोल से टकराने पर टूटे इंसुलेटर
महाबोधि एक्स.से गिरकर यात्री की मौत, ओएचई पोल से टकराने पर टूटे इंसुलेटर

संवाद सूत्र, कंचौसी (औरैया/ कानपुर देहात) : नौकरी की तलाश में दोस्तों संग दिल्ली जा रहा बिहार निवासी युवक न्यू कंचौसी स्टेशन के पास महाबोधि एक्सप्रेस से गिर गया। वह कोच के गेट पर बैठा था। झपकी लगने से गिरने के बाद वह ट्रैक किनारे ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) पोल से जा टकराया। उसकी वहीं मौत हो गई जबकि पोल से टकराने से दो इंसुलेटर टूट गए। इससे हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर अप ट्रैक करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रैक सामान्य हुआ और कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।

घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पाठकपुरवा थाना गरुआ नरौरा गया बिहार निवासी सुधीर यादव दोस्तों के साथ बैठा था। वह लकड़ी के गेट बनाता था। सहयात्रियों ने स्टेशन कर्मचारियों को बताया कि काम बंद होने से वह दिल्ली नौकरी के लिए जा रहा था। रात में बारिश शुरू होने पर सुधीर कोच के गेट के पास बैठने की बात कहकर चला गया। अचानक झपकी आने से वह न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन व कंचौसी रेलवे स्टेशन के बीच चार नंबर पोल के पास गिर पड़ा। गेट के पास की सीट पर बैठे यात्री ने घटना की जानकारी दी। आननफानन टिकट चेकिग स्टाफ को सूचना दी गई। कंचौसी स्टेशन से पहले बलरामपुर गांव के पास ट्रेन रुकने पर लोको पायलट ने कंचौसी स्टेशन मास्टर को बताया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन से गिरकर युवक ट्रैक किनारे ओएचई पोल से जा टकराया। सिर पर गहरी चोट से उसकी मौत हो गई। उसके टकराने से तेज स्पार्किंग हुई थी। ओएचई पोल का इंसुलेटर टूटने से बिजली आपूर्ति ठप होते ही ट्रेन रुक गईं। कंचौसी स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने परिचालन कंट्रोल रूम को सूचना दी। हादसे के बाद दो मालगाड़ी झींझक व एक मालगाड़ी न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। टीआरडी (विद्युत एवं कर्षण) अनुभाग के इंजीनियर अरविद कुमार व उनकी टीम ने इंसुलेटर बदले। रात करीब एक बजे के बाद रेल मार्ग बहाल हुआ। कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया कि युवक के पास मिले कागजात से पहचान हुई। दिवंगत सुधीर के सहयात्री शिवकुमार व दीपक ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रहे थे। गेट पर खड़े होने के दौरान पैर फिसलने से गिर गया। युवक के स्वजन को जानकारी दी गई है। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने बताया करीब डेढ़ घंटे रेल रूट बाधित रहा। शनिवार सुबह ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) चेक करने के लिए सुबह आठ बजे से सवा घंटे के लिए कानपुर से दिल्ली आने वाली ट्रेनें रोकी गईं। टावर वैगन से लाइनें जांची गईं।

chat bot
आपका साथी