सपा के जिला पंचायत का मकान ढहाने का आदेश

संवाद सूत्र रुरुगंज (औरैया) कस्बा रुरुगंज निवासी जिला पंचायत सदस्य के मकान को ढहाने का अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:36 PM (IST)
सपा के जिला पंचायत का मकान ढहाने का आदेश
सपा के जिला पंचायत का मकान ढहाने का आदेश

संवाद सूत्र, रुरुगंज (औरैया) : कस्बा रुरुगंज निवासी जिला पंचायत सदस्य के मकान को ढहाने का आदेश होने पर शनिवार को पैमाइश करने पहुंची प्रशासनिक टीम का स्वजन ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर अफसरों ने उनसे अभद्रता की।

बिधूना कोतवाली के कस्बा रुरुगंज निवासी अवनेश खटिक उर्फ ललू ने बिधूना वार्ड नंबर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव सपा के समर्थन से जीता है। शनिवार दोपहर बिधूना एसडीएम राशिद अली खान व सीओ मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनके घर राजस्व विभाग की टीम पहुंची। जिला पंचायत सदस्य के घर की पैमाइश शुरू हुई। स्वजन ने विरोध किया तो उन्हें जल्द ढहाने की जानकारी देकर घर खाली करने को कहा गया। इस पर जिला पंचायत सदस्य की पत्नी पिंकी ने प्रशासन पर दबाव में जबरन मकान गिराए जाने व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर मकान बना है। उसे पिंकी ने नकारा है। उनका कहना है कि आसपास कई और मकान बने हैं। ऐसा कोई मामला है तो सभी मकानों की पैमाइश होनी चाहिए। एसडीएम बिधूना राशिद खान ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

----------------------

बदमाशों ने महिला के कान से नोच लिया सोने का कुंडल

संवादसूत्र, अछल्दा: थाना के ग्राम पुर्वामदा में शुक्रवार की रात घर में छत के रास्ते दो नकाबपोश बदमाश घुस आए। चारपाई पर सो रही महिला के कान से कुंडल नोच लिए। महिला के चीखने पर स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। घटना के बार बदमाश छत के रास्ते भाग निकले। पीड़िता ने शनिवार को तहरीर देकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य

केंद्र भेजा।

ग्राम पुर्वा मदा निवासी सीमा देवी पत्नी राम कुमार दोहरे ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार रात वह कमरे में चारपाई पर सो रही थी। करीब एक बजे उसके ही गांव के एक नामजद व उसका साथी मुंह में नकाब बांधकर छत के रास्ते घर में घुस आए। उसके कान के सोने के कुंडल नोच लिया और भाग निकले। अछल्दा थाना की पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर

पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपित दबोचे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी