आनलाइन शापिग ने बदल दिया बाजार व व्यापार: डा. सुमंत गुप्ता

संसू अछल्दा आज का बाजार व व्यापार पूरी तरह से बदल चुका है। आनलाइन खरीदारी की वजह से क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:08 PM (IST)
आनलाइन शापिग ने बदल दिया बाजार व व्यापार: डा. सुमंत गुप्ता
आनलाइन शापिग ने बदल दिया बाजार व व्यापार: डा. सुमंत गुप्ता

संसू, अछल्दा: आज का बाजार व व्यापार पूरी तरह से बदल चुका है। आनलाइन खरीदारी की वजह से कई व्यापार प्रभावित हुए हैं। विदेशी कंपनियां अपने पैर जमा रही हैं। अलग-अलग आफर देकर व कीमतों में छूट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा। ऐसे में छोटे दुकानदार व व्यापारी से लेकर कारोबारियों पर असर पड़ा है। सोमवार को यह बात अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद व उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कही। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की। आनलाइन शापिंग ने छोटे दुकानदारों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

कस्बा के सराय बाजार में बैठक के दौरान व्यापारियों ने डा. सुमंत गुप्ता का स्वागत किया। व्यापारी शैलेंद्र गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर व्यापारियों की समस्या बताई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश पोरवाल भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत ने व्यापारियों से कहा कि कोविड काल में व्यापारियों का सबसे बड़ा योगदान रहा। आनलाइन खरीदारी से छोटे व्यापारियों की आय जीरो हो गई है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी विदेशी कंपनी से कोई शापिग न की जाए। अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। आफलाइन होते जा रहे बाजार व कारोबार को मजबूती देने की दिशा में कार्य होना चाहिए। पांच दिसंबर को मैनपुर इटावा में होने वाली व्यापार सभा की महारैली के लिए भी उन्होंने व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा समर्थन की बात कही। व्यापारियों में अनिल गुप्ता, विमल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप सोनी, रामकुमार पोरवाल, रामसेवक, अंशु, जमालुद्दीन, फिरोज, धर्म नारायण पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी