कच्ची शराब के साथ एक पकड़ा

अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को कच्ची के साथ दबोचा। उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:20 PM (IST)
कच्ची शराब के साथ एक पकड़ा
कच्ची शराब के साथ एक पकड़ा

अजीतमल: कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को कच्ची के साथ दबोचा। उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात चेकिग के दौरान मिश्रीपुर गांव के पास से छुन्ना पुत्र जयसीराम निवासी जगन्नाथपुर को पांच लीटर कच्ची के साथ पकड़ा गया। मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है।- संस

युवती को ले जाने पर रिपोर्ट दर्ज

अजीतमल: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 27 अगस्त को उसकी पुत्री को क्षेत्र के भदसान गांव निवासी रोशन पुत्र नीरज बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बेटी नकदी सहित घर से जेवरात भी ले गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।- संस

मां-बेटे ने महिला को पीटा

अजीतमल: कोतवाली के बरैला गांव निवासी सुनीता पत्नी शिव बालक ने तहरीर देते हुए गांव के ही प्रहलाद पुत्र बनवारीलाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रह्लाद उसके घर के सामने मिट्टी, मौरंग व कूड़ा डालता है। विरोध करने पर प्रहलाद की पत्नी प्रीती व पुत्र अरुण कुमार ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।- संस

सात अक्टूबर को होगा युवा महोत्सव औरैया: जनपद में युवा उत्सव का आयोजन सात अक्टूबर को श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा। युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय गायन- हिदुस्तानी एवं कर्नाटक, मृदगम, सितार वादन, तबला वादन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है। युवा उत्सव में प्रतिभाग के लिए प्रतिभागी विकासखंडों में खंड विकास अधिकारी और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे।-जासं

------------

भाजपा मंडल फफूंद की कार्यकारी बैठक

फफूंद: कस्बा में स्थित गैल वाटिका गेस्ट हाउस में शनिवार को भाजपा मंडल फफूंद की कार्यकारी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविद मिश्रा व संचालन महामंत्री अनुज दुबे ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भूपेश अवस्थी रहे। उन्होंने कहा की वोटर लिस्टों का सही सत्यापन पन्ना प्रमुखों के माध्यम से किया जा सकता है,इसलिए सभी शक्ति केंद्र प्रमुख व प्रभारी अपने-अपने बूथों पर जा कर के पन्ना प्रमुख का चयन करें। 24 सितंबर को हर बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक अपने अपने केंद्र पर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करें और वोटर लिस्टों का सही सत्यापन करें। इसके पूर्व भाजपा मंडल फफूंद की बैठक में भारतीय जनता पार्टी जनपद औरैया के जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को दोहराया। साथ ही नये पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।-संसू

chat bot
आपका साथी