एक ओर बंधा जीत का सेहरा तो दूसरी ओर हार से लटका चेहरा

जागरण टीम औरैया जिले के पांच विकासखंड क्षेत्रों में 12 जून को संपन्न हुए ग्राम पंचायत व क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:32 PM (IST)
एक ओर बंधा जीत का सेहरा तो दूसरी ओर हार से लटका चेहरा
एक ओर बंधा जीत का सेहरा तो दूसरी ओर हार से लटका चेहरा

जागरण टीम, औरैया: जिले के पांच विकासखंड क्षेत्रों में 12 जून को संपन्न हुए ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतदान की गणना सोमवार को निर्धारित समय से शुरू हुई। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शांतिपूर्वक मतगणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

विकासखंड के क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 31 दशहरा से निर्वाचित बीडीसी रामदत्त की मौत के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव हुआ। सोमवार को हुई मतगणना में मृतक की पत्नी विजयी घोषित हुई। ब्लाक परिसर सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई जिसमें क्षेत्र पंचायत दशहरा वार्ड 31 से प्रेमवती को 559 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार को 219 मतों से संतोष करना पड़ा। निर्वाचन अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने 340 मतों से प्रेमवती को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया है। एडीओ पंचायत शिवनाथ पाल ने बताया कि अछल्दा ब्लॉक में 291 वार्ड सदस्यों में 260 सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। नौ ग्राम पंचायतों में 31 सदस्य चुनाव जीत गए है। मतगणना का कार्य ढाई बजे तक तीन टेबिल पर चलता रहा। सीओ मुकेश प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष तारिक खान पुलिस फोर्स के साथ मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहे। एरवाकटरा ब्लाक सभागार में सुबह 11.30 बजे तक मतगणना चली। मतगणना आरओ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी एवं एडीओ पंचायत पंकज कुमार एवं कार्य वाहक खंड विकास अधिकारी करुणापति मिश्र की देखरेख में कराई गई। पांच ग्राम पंचायतों में 13 सदस्य निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत कबा से सुमन देवी व राधेश्याम राधेश्याम, ग्राम पंचायत बल्लपुर राजपुर से विश्राम सिंह, अशोक कुमार व मीरा देवी विजयी घोषित हुईं। इसी तरह से ग्राम पंचायत काला बोझ से मालती व गायत्री, ग्राम पंचायत बढि़न से वीर विक्रम, अवनीश कुमार चौबे को जीत मिली। रघुनाथपुर ग्राम पंचायत से ममता देवी, सौरव कुमार, अवधेश कुमार, मलखान सिंह को सफलता मिली। एडीओ पंचायत पंकज कुमार ने सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के वार्ड नंबर 10 से मनोज कुमार को 72 मत मिले। जब कि प्रतिद्वंदी शिव बालक को 41 मतों से संतोष करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी