मरीजों को बेड दिलाने से लेकर ऑक्सीजन की 'गारंटी' देंगे अफसर

जागरण संवाददाता औरैया वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रण में करने के लिए सरकारी म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:15 PM (IST)
मरीजों को बेड दिलाने से लेकर ऑक्सीजन की 'गारंटी' देंगे अफसर
मरीजों को बेड दिलाने से लेकर ऑक्सीजन की 'गारंटी' देंगे अफसर

जागरण संवाददाता, औरैया: वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रण में करने के लिए सरकारी मशीनरी ने पूरी ताकत लगा दी है। इस कड़ी में जिला प्रशासन ने कोविड मरीजों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। संक्रमण से लड़ रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ पर निगरानी बढ़ाई है। इसके लिए छह सदस्यीय टीम बनाई गई है। जो तीन पालियों में ड्यूटी करते हुए मरीजों को बेड दिलाने से लेकर जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन, जरूरी दवाएं आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 10 से 25 मई तक छह अधिकारियों की ड्यूटी तीन चरण में चिचौली स्थित सौ शैय्या कोविड एल-2 अस्पताल में लगाई गई है। पहले चरण में सुबह 6 से दोपहर दो बजे, दूसरा चरण दोपहर दो से रात 10 बजे व तीसरे चरण में रात 10 से सुबह 6 बजे तक दो-दो अधिकारी अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। मरीजों को उपचार सही मिल रहा है या नहीं, समय पर डॉक्टर उन्हें देख रहे कि नहीं। भोजन-पानी, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, मृत्यु की दशा में शव वाहन की उपलब्धता आदि पर भी नजर रखनी होगी। सुनील कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

---------

सुबह 6 से दोपहर दो बजे तक

जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी- 9919231033

जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र- 8864993647

दोपहर दो से रात 10 बजे

जिला विद्यालय निरीक्षक एमपी सिंह- 7017551652

जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र- 7379128000

रात 10 से सुबह 6 बजे तक

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संजीव वाष्र्णेय- 9445233833

उपायुक्त मनरेगा विजय प्रकाश वर्मा- 7007521689

-----

(होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर- 7302517651)

chat bot
आपका साथी