नोडल अधिकारी ने कोविड के प्रति अधिकारियों को किया सजग

जागरण संवाददाता औरैया वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:10 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने  कोविड के प्रति अधिकारियों को किया सजग
नोडल अधिकारी ने कोविड के प्रति अधिकारियों को किया सजग

जागरण संवाददाता, औरैया: वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए सरकार सजग है। क्योंकि यह लहर पिछली लहर से ज्यादा तीव्र है। संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या जिले में अब तक 1454 है। संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए कोविड वैक्सीनेशन पर जोर ज्यादा है। शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार युद्ध स्तर है। इस दिशा में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले की मेहनत को रविवार दोपहर नोडल अधिकारी हेमंत राव ने औचक जांचा। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय व कोविड कमांड कंट्रोल रूम सहित ककोर मुख्यालय का निरीक्षण किया।

अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव को औरैया व इटावा जनपद का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सरकार की ओर से जनपदवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कोरोना से बचाव के रास्ते व वैक्सीनेशन अभियान को वृहद स्तर पर लाने की कवायद को मजबूती देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। रविवार को जिले में पहुंचे हेमंत राव ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर व जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इसके अलावा शहर व गांवों में कोविड के मामलों की जानकारी जिलाधिकारी से की। ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा कोविड के प्रति जागरूक किए जाने की बात प्रशासनिक अधिकारियों से उन्होंने कही। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव से कोविड एल-2 अस्पताल की जानकारी करते हुए भर्ती मरीजों के बाबत जानकारी की। उन्होंने आदेश दिए कि कोविड पीड़ित मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की ढिलाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीन, ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी संसाधनों की रिपोर्ट पर समीक्षा करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी