ऑनलाइन नहीं स्पीड लिमिट डिवाइस, रोडवेज बसों की रुकी फिटनेस

- रूटों पर गाड़ियों के संचालन में बढ़ेंगी दिक्कतें फोटो-23 जागरण संवाददाता औरैया र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 11:25 PM (IST)
ऑनलाइन नहीं स्पीड लिमिट डिवाइस, रोडवेज बसों की रुकी फिटनेस
ऑनलाइन नहीं स्पीड लिमिट डिवाइस, रोडवेज बसों की रुकी फिटनेस

- रूटों पर गाड़ियों के संचालन में बढ़ेंगी दिक्कतें

फोटो-23

जागरण संवाददाता, औरैया : रोडवेज डिपो की बसों के संचालन में नई दिक्कत उत्पन्न हो गई है। सभी बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस तो लगी हुई हैं। लेकिन कंपनी ने इनकी आनलाइन फीडिग नहीं कराई। जबकि परिवहन निगम के नए नियम के अंतर्गत डिवाइस का नंबर आनलाइन होना जरूरी कर दिया है। ऐसी स्थिति में समयानुसार गाड़ियों की फिटनेस नहीं हो पा रही है।

शहर स्थित डिपो में संचालित 73 बसों में एसएलडी लगी हुई हैं। अभी तक गाड़ी में डिवाइस होने पर ही फिटनेस हो जाती थी। लेकिन अक्टूबर माह से डिवाइस का नंबर आनलाइन फीडिग होना जरूरी कर दिया गया। नवंबर में दो बसों का रिन्यूवल होना है। फिटनेस समय से कराने के लिए परिवहन विभाग भेजी गई। लेकिन नंबर आनलाइन न होने से प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका। आरआइ बलवंत सिंह ने बताया कि गाड़ी में एसएलडी होने के साथ-साथ नंबर आनलाइन होना भी जरूरी है। कोई भी गाड़ी बिना डिवाइस के एवं कंप्यूटर पर नंबर दिखे बगैर फिटनेस कंप्लीट नहीं होगी। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के रूट पर गाड़ी संचालित भी नहीं हो सकेगी। ऐसे में विभाग के सामने संकट खड़ा हो गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर को पत्र लिखकर शीघ्र ही डिवाइसों के नंबर आनलाइन कराने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी