घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की चोरी

संवादसूत्र रुरुगंज कोविड काल में साप्ताहिक बंदी व नाइट क‌र्फ्यू के बावजूद जिले में चोरी की घ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:36 PM (IST)
घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की चोरी
घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की चोरी

संवादसूत्र, रुरुगंज: कोविड काल में साप्ताहिक बंदी व नाइट क‌र्फ्यू के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस की कड़ी किलेबंदी के बीच घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा। मंगलवार देर रात रुरुगंज चौकी क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटनाओं से खलबली मच गई। सो रहे घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना का पर्दाफाश करने को टीम बनाई गई है।

रुरुगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सोहनी में मानसिंह पुत्र बाबूसिंह तोमर का पूरा परिवार मंगलवार की रात कमरे में सो रहा था। देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर से सोने के आभूषण व नकदी सहित पांच लाख की चोरी की। बुधवार सुबह आंख खुली तो कमरे में खुली पड़ी अलमारी व बक्से का फैला सामान देख उनके होश उड़ गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। उधर , चोरी की दूसरी घटना नजदीक के नगला धोवियान गांव में किशोरी लाल दिवाकर पुत्र बच्चनलाल के घर पर हुई। यहां भी चोरों ने देर रात हाथ साफ किया। वह सोने के आभूषण व मोबाइल फोन सहित चार लाख का माल चुरा ले गए। दोनों चोरियों से क्षेत्र थर्राया हुआ है। पीड़ितों के अनुसार चोरों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया था। जिस कारण खटपट की आवाज नहीं सुनाई दी। परिवार भी सुबह देर से सो कर उठा। पुलिस का कहना है चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं हैं। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी