सुस्त पड़ रहा 'मेरा टीका, मेरा अधिकार'

जागरण टीम औरैया कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जिले में सक्रिय केस बने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:06 PM (IST)
सुस्त पड़ रहा 'मेरा टीका, मेरा अधिकार'
सुस्त पड़ रहा 'मेरा टीका, मेरा अधिकार'

जागरण टीम, औरैया: कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जिले में सक्रिय केस बने हुए हैं। बावजूद लापरवाह रवैया अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। सबसे ज्यादा सुस्ती 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' के प्रति देखने को मिल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा स्टाफ देर से पहुंच रहा है। शनिवार को जिले में 36 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य कराया गया। इस मुहिम को रफ्तार देने की कवायद बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुस्त दिखी। सुबह 10.30 बजे तक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र के बाहर खड़े रहे लेकिन स्टाफ नदारद रहा।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने का कार्य शासन व प्रशासन कर रहा है। किसी भी सूरत में वैक्सीनेशन से कोई न छूटे, यह प्रयास किए जा रहे। बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है। शनिवार को बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन की कवायद सुबह 10.30 बजे के बाद शुरू हो सकी। जबकि सुबह साढ़े नौ बजे ही केंद्र पर नागरिकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन का कार्य पूर्वाह्न में हो सका। जिस कारण कुछ लोग लौट भी गए। यह लापरवाही क्यों हो रही है, इस बाबत किसी के पास कोई जवाब नहीं। चिकित्साधिकारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन पर सबसे ज्यादा फोकस है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि लापरवाह रवैया अपनाने वाले स्टाफ की जानकारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी