संक्रमण कम करने में जुटी पालिका व अग्निशमन विभाग की टीमें

जागरण संवाददाता औरैया बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को संयुक्त पहल के साथ कम कर सकत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:02 PM (IST)
संक्रमण कम करने में जुटी पालिका व अग्निशमन विभाग की टीमें
संक्रमण कम करने में जुटी पालिका व अग्निशमन विभाग की टीमें

जागरण संवाददाता, औरैया: बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को संयुक्त पहल के साथ कम कर सकते हैं। पालिका व फायर ब्रिगेड की टीमें सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं। ऐसे में नैतिक जिम्मेदार हर किसी की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। क्योंकि, संक्रमण से बचने के लिए सर्तकता बरतनी जरूरी है। शारीरिक दूरी, एक जगह कई लोगों का इकट्ठा न होना, इन सारे एहतियात बरतने की जिम्मेदारी अहम हैं। कुल मिलाकर कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने को पूरी टीम गंभीरता से लगी हुई है। इसे लेकर गांव से लगायत शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

शुक्रवार को पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सुभाष चौक से रोडवेज, पावर हाउस, देवकली चौराहा, सैनिक कॉलोनी की संक्रमित एरिया में जेटिग मशीन से सैनिटाइजेशन का कार्य किया। इस कवायद में अग्निशमन विभाग की टीमें भी रही। कानपुर देहात रोड-इंडियन ऑयल तिराहे तक, सुभाष चौक से जिला अस्पताल व इटावा रोड के दोनों तरफ दवा का छिड़काव कराया गया। यमुना रोड पर सेंट्रल बैंक, बीएसएनएल कार्यालय के सामने दोनों तरफ भी दवा का छिड़काव किया गया। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर व बाजार-दुकानों को सैनिटाइज कर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने का कार्य टीमों ने किया। संक्रमित आवासों व आसपास के घरों व गलियों को सैनिटाइजर का कार्य दोपहर बाद कराया गया। पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि शहर के लोगों से अपील की जा रही है कि वह जागरूक रहकर दूसरों को भी सजग करते रहे। सैनिटाइजेशन का कार्य पालिका कर्मचारी व फायर ब्रिगेड की टीमें घूम-घूमकर कर रही है।

chat bot
आपका साथी